चंबा: प्रदेश में मानसून का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है. भारी बारिश के कारण चंबा के तीसा और सलूणी उपमंडलों में आधा दर्जन से अधिक सड़कों के बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
चंबा जिला में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, जिससे पूरे जिला में भरी बारिश का दौर शुरू हो गया है. चंबा के कई इलाकों में रविवार दोपहर से भारी बारिश हो रही है. देवीकोठी-टेप्पा, तीसा-झज्जाकोठी, टिक्करी गढ़-बघेईगढ़-कठवाड़, देहरा-चांजू, लचौड़ी-तेलका सड़कें बारिश होने से हुए भूस्खलन के कारण बंद पड़ी हैं.