चंबा: जिला में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश के बाद कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. शेरपुर पंचायत में देर रात भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गांव में करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है. जिसके चलते घरों में रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया.
शेरपुर पंचायत में बारिश ने मचाई तबाही, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - चंबा में भारी बारिश
चंबा में भारी बारिश ने लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ा दी. शेरपुर पंचायत में देर रात भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए और पूरा पानी गांव में करीब आधा दर्जन घरों में घुस गया.
शेरपुर पंचायत में बारिश ने मचाई तबाही
भारी बारिश के चलते नाले में पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी और कीचड़ लोगों के घरों में घुस गया. ऐसे में लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई. लोगों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों में दुबके हैं, तो दूसरी तरफ प्रकृति लोगों पर कहर बरपा रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस बारे में क्षेत्र के संबंधित एसडीएम को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.