चंबा: देश और प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी इन दिनों अपने तेवर दिखा रही है. इन क्षेत्रों में अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है, वहीं चंबा में हालात कुछ और ही बने हुए हैं. जिला में भारी बारिश और ओलावृष्टि स्थानीय लोगों के लिए बड़ी आफत बनी हुई है.
चंबा के कई क्षेत्रों में सोमवार को हुई भारी बारिश और ओलों की बरसात ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसी के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी. जिला के तीसा, सलूणी, डलहौजी, और जिला मुख्यालय में भी जमकर बारिश देखने को मिली. भारी बारिश और ओलों से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.