शिमला: मौसम विभाग प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. वीरवार को चंबा के पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
किसानों के खिले चेहरे
चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने के बाद किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में मक्की मटर और आलू जैसी महत्वपूर्ण फसलें किसान बीजने वाले हैं. उससे पहले जितनी अधिक बारिश होती है उतनी ही नमी जमीन में हो जाती है. किसान अब खेतों में इन फसलों को बीजते हैं तो उन्हें आसानी होती है. जल्द ही बीज अंकुरित होते हैं.
पिछले 1 सप्ताह से चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में बीच-बीच में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में मक्की, मटर और आलू की महत्वपूर्ण फसलों के लिए किसानों को प्राकृतिक रूप से बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है. जितनी अधिक बारिश होती है, उतनी ही फसलों के लिए बेहतर होती है.