चंबा: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को मणिमहेश यात्रा में शामिल होकर पवित्र डल में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान देहरा के विधायक होशियार सिंह भी उनके साथ डल झील पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने भी यात्रा में प्रबंधों का जायजा लिया.
मंत्री विपिन सिंह परमार ने इस दौरान भरमौर बस स्टैंड से कुगती-पालमपुर रात्रि बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बस शाम 5:15 पर कुगती ग्राम पंचायत से चलेगी और बाया टांडा होकर पालमपुर में सुबह साढ़े 6 बजे पहुंचेगी. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश नगर विकास प्राधिकरण हिमुड़ा द्वारा दो करोड 3.50 लाख से बनाए गए सामुदायिक एवं वाणिज्य भवन का भी लोकार्पण किया. इस भवन में आयुर्वेदा विभाग के 10 बिस्तर चिकित्सालय से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि यूनिवर्सल प्रोटेक्शन हेल्थ स्कीम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. स्वास्थ्य संस्थानों में 770 के करीब नर्सों के रिक्त पद भरे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2100 हेल्थ सब सेंटर वैलनेस सेंटर में तब्दील किए जा रहे हैं और कई स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिनमें नियुक्तियां भी शुरू की जाएगी.