चंबा: जिले में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से लोगों की जांच कर रहा है. यही कारण है कि सैंपलिंग का काम तेजी से चल रहा है. सलूणी तीसा, डलहौजी और भरमौर जैसे क्षेत्रों में सैंपलिंग तेजी से हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की काफी संख्या में डॉक्टरों की टीम इस कार्य में जुटी हुई हैं.
अभी तक स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 12 सौ से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उनमें से छह लोग ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. 6 और मामले सामने आए हैं जिसमें 2 साल की बच्ची भी शामिल है, जिनका इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम में तीन स्तर पर कार्य कर रही हैं, हालांकि 5 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर जरूर है.
सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि तीन स्तर पर काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से लोगों के सैंपल लिए जा रहे है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 1256 सैंपल लिए. जिनमे 12 लोगों संक्रमित पाए गए थे, हालांकि इनमे छह लोग नेगेटिव होकर घर जा चुके हैं. बाकि का इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है. पिछले पांच दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया आने से स्वास्थ्य अमले सहित जिले के अधिकारी इसे सही दिशा में जाना मान रहे हैं.