हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने किए 4 हजार कोरोना टेस्ट, लोगों से की ये अपील

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में निरंतर सैंपल लेने का कार्य जारी है, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके. इसके लिए चंबा जिले में डॉक्टरों की टीमें गठित की गई हैं जो हर खंड से सैंपल इकट्ठा करते हैं और शाम को जिला स्तर पर एंबुलेंस के माध्यम से टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे जाते हैं. चंबा में एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है जिनका इलाज जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल में चल रहा है. हालांकि बार-बार स्वास्थ्य विभाग लोगों से यही अपील कर रहा है कि वे अपने घरों में रहें और एहतियात बरतें.

chamba latest news, चंबा लेटेस्ट न्यूज
चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने किए 4 हजार कोरोना टेस्ट

By

Published : Jun 2, 2020, 4:54 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हालांकि प्रदेश के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों ने प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है.

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में निरंतर सैंपल लेने का कार्य जारी है, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके. इसके लिए जिले में डॉक्टरों की टीमें गठित की गई हैं जो हर खंड से सैंपल इकट्ठा करते हैं और शाम को जिला स्तर पर एंबुलेंस के माध्यम से टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे जाते हैं.

वहीं, 24 घंटे के अंदर ही रिपोर्ट आ जाती है अभी तक चंबा जिला में बाहर से आने वालों की सैंपल करने की क्षमता 4,000 से अधिक हो चुकी है जो निरंतर जारी रहेगी. इनमें बेहद कम लोग ऐसे हैं जो सैंपल की जांच के बाद पॉजिटिव आए हैं.

वीडियो.

चंबा में एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है जिनका इलाज जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल में चल रहा है. हालांकि बार-बार स्वास्थ्य विभाग लोगों से यही अपील कर रहा है कि वे अपने घरों में रहें और एहतियात बरतें.

वहीं, दूसरी ओर चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि आज चंबा में लगातार सैंपलिंग का कार्य जारी है और स्वास्थ्य विभाग अभी तक 4000 से अधिक सैंपल करने में कामयाब हुआ है.

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि हमारी टीमें गठित की गई है जो जिला खंड स्तर पर सैंपल इकट्ठा करती हैं और यह सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे जाते हैं जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाती है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग में 'दादियों' का बड़ा योगदान, 80-75 साल की उम्र में बना रहीं मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details