चंबा:कोरोना टीकाकरण व पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 19 और 20 अप्रैल का शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, जडेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में पंजीकरण व कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और स्वास्थ उपकेंद्र सुंगल और मऊआ में टीकाकरण किया जाएगा.
19 अप्रैल को सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल, झज्जाकोठी, बोंदेड़ी, नकरोड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र लेंसुई में टीका लगाया जाएगा. इसी के साथ 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, स्वास्थ्य उपकेंद्र गडफरी, थल्ली, खुशनगरी, लेंसुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेहल, जसोरगढ़, बोंदेड़ी, झज्जाकोठी में शेड्यूल निर्धारित किया है.