हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: कोरोना टीकाकरण और पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया शेड्यूल

कोरोना टीकाकरण व पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 19 और 20 अप्रैल का शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि 19 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, जडेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में पंजीकरण व कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और स्वास्थ उपकेंद्र सुंगल और मऊआ में टीकाकरण किया जाएगा.

Health Department Chamba, स्वास्थ्य विभाग चंबा
फोटो.

By

Published : Apr 19, 2021, 3:42 PM IST

चंबा:कोरोना टीकाकरण व पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 19 और 20 अप्रैल का शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, जडेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में पंजीकरण व कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और स्वास्थ उपकेंद्र सुंगल और मऊआ में टीकाकरण किया जाएगा.

19 अप्रैल को सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल, झज्जाकोठी, बोंदेड़ी, नकरोड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र लेंसुई में टीका लगाया जाएगा. इसी के साथ 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, स्वास्थ्य उपकेंद्र गडफरी, थल्ली, खुशनगरी, लेंसुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेहल, जसोरगढ़, बोंदेड़ी, झज्जाकोठी में शेड्यूल निर्धारित किया है.

इसके अलावा 19 व 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल अस्पताल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला, ब्रंगाल, वांगल सिविल अस्पताल सलूणी में टीकाकरण किया जा रहा है. 19 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, स्वास्थ्य उपकेंद्र औरा, खणी, चन्हौता और 20 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़, बसोदा व थल्ला में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मैहला, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोलका, लुड्डू, छतरेड़ी व 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, दुलाड़ा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू, कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता भी होगी दोगुनी: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details