हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने किया चुराह की जनता का शोषण, राजनीति में काम करने आया हूं टाइमपास करने नहीं' - bjp govt

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह की जनता कहा पिछले 66 साल ने राजनेता ठगते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे उन राजनेताओं और पार्टियों की तरह नहीं हैं, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए जनता को बेवकूफ बनाते हैं.

विधानसभा उपाध्क्ष हंसराज

By

Published : Jul 10, 2019, 10:32 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र का एक चेहरा ऐसा भी है जो जब बोलता है तो उसे अपने सरकार की भी चिंता नहीं होती. उन्होंने कहा कि वे उन राजनेताओं और पार्टियों की तरह नहीं हैं, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए जनता को बेवकूफ बनाते हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि वे राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से चुराह में सेवा की भावना से काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि चुराह की जनता कहा पिछले 66 साल ने राजनेता ठगते रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढे़ं-श्वेत क्रांति लाने के सरकारी दावे हुए धराशायी, यहां दो महीने से गायों को नहीं लग रहे हैं गर्भधारण के टीके

हंसराज ने कहा कि वे चुराह को बहुत आगे लेकर जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छह बड़े संस्थान चंबा को दिए हैं, जो कि माननीय सीएम का बढ़पन है. सीएम ने पिछड़े क्षेत्र को सबसे ऊपर रखा है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री दो बार चुराह आए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का कहना है कि

हंसराज ने कहा कि अगर भाजपा भी दूसरी सरकारों व नेताओं की तरह सिर्फ टाइम पास करेंगे तो ये देश के लिए बहुत नुकसानदायक बात होगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले सियायत काल सहा और अगर अब वे काम नहीं करेंगे तो चुराह की जनता कहा जाएगी.

ये भी पढे़ं-डीसी कुल्लू का महंगे प्ले स्कूलों को 'गुड बाय', आंगनबाड़ी में करवाया बेटे का दाखिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details