चंबा:विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत टिकरी में 15 लाख 25 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशु औषधालय की विधिवत तरीके से आधारशिला रखी. उन्होंने पुखरी के समीप 18 लाख 56 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाली भूमणी-धारूई सड़क का शिलान्यास भी किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह को हिमाचल प्रदेश में मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. हंसराज ने कहा कि टिकरी में विद्युत व पानी की समस्या के निवारण के लिये विभाग तत्परता से कार्य कर रहे हैं. इस क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. आईटीआई के भवन निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा.