हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द होगी तैनाती: हंसराज

मेडिकल कॉलेज चंबा में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा शुरू करने को लेकर स्थापित किए जाने वाले उपकरणों की खरीद प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कॉलेज प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए.

review meeting
review meeting

By

Published : Oct 13, 2020, 1:43 PM IST

चंबा: हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के सभागार में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की समीक्षा की.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा के कोविड अस्पताल में स्टाफ नर्सों के 30 पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और जल्द तैनाती कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा के विभिन्न वार्डों में 32 वेंटिलेटर स्थापित किए जा रहे हैं, अब तक 5 परिवहनीय और 5 स्थाई वेंटिलेटर स्थापित किए जा चुके हैं.

बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज चंबा में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा शुरू करने को लेकर स्थापित किए जाने वाले उपकरणों की खरीद प्रक्रिया की प्रगति की भी समीक्षा की गई. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कॉलेज प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की मांग पर लोगों की सुविधा के लिए 4 नए आपातकालीन सेवा वाहन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट और गल्व्ज उपलब्ध करने को भी कहा. उन्होंने अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज को संस्थान के कुछ चिकित्सकों को मिलने वाले विभिन्न भत्तों की बढ़ोतरी के संदर्भ में की गई कार्रवाई को उपायुक्त चंबा को भेजने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा जिला का एकमात्र प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है. ऐसे में यहां आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की दिशा में सभी प्रयास सुनिश्चित किए जाने चाहिए.

प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने अगवत किया कि कोविड-19 के संक्रमण के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में 16 बिस्तरों वाले जिला कोविड अस्पताल को शुरू किया गया है जिसमें वर्तमान में 10 लोग उपचाराधीन हैं. बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डॉ करण हितेषी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का ब्यौरा रखा. इससे पूर्व प्राचार्य राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ रमेश भारती ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और संस्थान द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से एहतियात और बचाव के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी.

हंसराज ने कहा कि चंबा में अब तक 24429 लोगों की कोरोना संक्रमण सैंपलों की जांच की जा चुकी है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बैठक में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में वायरस से संक्रमित 973 में से 848 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं. कोविड अस्पताल में स्टाफ नर्सों के 30 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा शुरू करने को लेकर हफ्ते में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उन्होंने निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें -भरमौर के डॉ. केहर सिंह को कृषि क्षेत्र में शिक्षा विस्तार के लिए मिला सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details