चंबा: विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज पर निशाना साधा. सुरेंद्र भारद्वाज के आरोपों पर पलटवार करते हुए हंसराज ने कहा कि चुराह के विकास के लिए विधायक ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जितना भी नुकसान हुआ है उसके जिम्मेदार पूर्व विधायक हैं.
इरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंसराज ने सरकार के दो साल पूरे होने पर चंबा जिला और हिमाचल में किए गए विकासात्मक कार्य के बारे में जानकारी दी. वहीं, सुरेंद्र भारद्वाज पर भी जमकर निशाना साधा. चुराह के पूर्व विधायक पर चुटकी लेते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि 70 सालों तक चुराह को अंधेरे में रखा गया था, लेकिन दो साल में उन्होंने चुराह की तस्वीर बदल दी.