हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हंसराज ने सुरेंद्र भारद्वाज पर साधा निशाना, कहा- 70 सालों तक चुराह को अंधेरे में रखा गया - Hansraj has targeted Surendra Bhardwaj

इरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंसराज ने सरकार के दो साल पूरे होने पर चंबा जिला और हिमाचल में किए गए विकासात्मक कार्य के बारे में जानकारी दी. वहीं, सुरेंद्र भारद्वाज पर भी जमकर निशाना साधा.

Hansraj has targeted Surendra Bhardwaj
हंसराज ने सुरेंद्र भारद्वाज पर साधा निशाना

By

Published : Dec 23, 2019, 3:10 PM IST

चंबा: विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज पर निशाना साधा. सुरेंद्र भारद्वाज के आरोपों पर पलटवार करते हुए हंसराज ने कहा कि चुराह के विकास के लिए विधायक ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जितना भी नुकसान हुआ है उसके जिम्मेदार पूर्व विधायक हैं.

इरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंसराज ने सरकार के दो साल पूरे होने पर चंबा जिला और हिमाचल में किए गए विकासात्मक कार्य के बारे में जानकारी दी. वहीं, सुरेंद्र भारद्वाज पर भी जमकर निशाना साधा. चुराह के पूर्व विधायक पर चुटकी लेते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि 70 सालों तक चुराह को अंधेरे में रखा गया था, लेकिन दो साल में उन्होंने चुराह की तस्वीर बदल दी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि सुरेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर आरोप लगाया था कि वह अपने चहेतों को फायदा दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उनके पिता को अभी सेवानिवृत्त हुए मात्र 1 साल हुआ है और उन्हें ठेकेदार बना दिया गया. इन्हीं बातों पर जवाब देते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने सुरेश भारद्वाज पर जमकर निशाना साधा.

वहीं, हंसराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाई है और देश में नागरिकता संशोधन विधेयक लाया है उसके लिए पूरा देश उनका सम्मान कर रहा है.

ये भी पढे़ं: एजुकेशन हब हमीरपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा, 50 स्कूलों में एक शिक्षक तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details