हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष ने मनाई इफ्तार पार्टी, कहा- चुराह बनेगा भारत में हिंदु मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक

हंसराज ने इस पार्टी के माध्यम से एक संदेश देने का काम किया है. बता दें कि हंस राज चुराह से ही संबंध रखते हैं, ऐसे में किसी धर्म जाति के त्योहार को उतनी ही शिद्दत से मनाते हैं, जितने अपने त्योहार को.

चुराह में इफ्तार पार्टी के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

By

Published : May 17, 2019, 11:16 PM IST

चंबाः रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाए के लोग बड़ी इबादत के साथ मनाते हैं. रमजान का महीना शुरू होते ही इफ्तार पार्टी का दौर भी जारी हो गया है. शुक्रवार को चंबा जिला के चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ झाझकोठी में रोजा इफ्तार पार्टी की.

चुराह में इफ्तार पार्टी के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

हंसराज ने इस पार्टी के माध्यम से एक संदेश देने का काम किया है. बता दें कि हंसराज चुराह से ही संबंध रखते हैं, ऐसे में किसी धर्म जाति के त्योहार को उतनी ही शिद्दत से मनाते हैं, जितने अपने त्योहार को.

पढ़ेंः कांग्रेसियों को है गुलाम बने रहने की आदत, सरकार बनते ही हटाएंगे धारा 370 और 35ए- अनुराग

हंसराज ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की बहुत बड़ी बात है और पूरी दुनिया में इफ्तार पार्टी मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें आज मौका मिला है. उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत में चुराह विधानसभा हिंदु-मुस्लिम की ऐसी एकता पैदा करेंगे, जिसकी कल्पना देश में कहीं न होती हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details