चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में कोरोना महामारी के चलते गुर्जर समुदाय के लोग इन दिनों पहाड़ी इलाकों का रुख करते हैं. गुर्जर समुदाय के लोग गर्मी के मौसम में पहाड़ी इलाकों में अपने माल मवेशियों के साथ रहते हैं, जैसे ही सर्दी का मौसम शुरू होता है वह मैदानी इलाकों का रुख करते हैं, लेकिन इन दिनों पहाड़ी इलाकों में पहुंचे गुर्जरों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं.
गुर्जरों का कहना है कि वह पिछले काफी सालों से पहाड़ी इलाकों का रुख करते रहते हैं और उनके परमिट बने हुए हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते वह पहाड़ी इलाकों में पहुंच गए हैं, लेकिन वन विभाग उन्हें जंगल में रहने की इजाजत नहीं दे रहा है. हालांकि, उनके पूर्वज भी इन पहाड़ी इलाकों में गर्मी के मौसम में अपने माल मवेशियों के साथ चारे के लिए आते रहे हैं, लेकिन वन विभाग ने उन्हें वहां रहने के लिए तंग कर दिया है.