हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में चिट्टे के साथ युवती गिरफ्तार, तुनुहट्टी में नाकेबंदी के दौरान मिली सफलता - पुलिस को नाकेबंदी के दौरान मिली सफलता

पठानकोट एनएच पर स्थित तुनुहट्टी बैरियर पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बस में सवार एक युवती से 2.93ग्राम चिट्टे बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर दी है

Tragedy girl including Chitta, investigation continues
चंबा पुलिस को नाकेबंदी के दौरान मिली सफलता

By

Published : Feb 4, 2020, 6:49 PM IST

चंबा:पठानकोट-चंबा एनएच पर स्थित तुनुहट्टी बैरियर पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बस में सवार एक युवती से 2.93 ग्राम चिट्टे बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर दी है. आरोपी युवती कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है, लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार तुनूहट्टी बैरियर पर मंगलवार को पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान चंडीगढ़ से चंबा की ओर आ रही बस को निरीक्षण के लिए रोका गया. पुलिस ने बस में सवार युवती की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर उसके बैग की तलाशी ली, तो इस दौरान 2.93 ग्राम चिट्टा मिला.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी युवती के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है. डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा का कहना है कि एक युवती को चिट्टे सहित पकड़ा गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details