चंबा:दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन घोरल (वन्य जीव) हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में देखने को मिले हैं. चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले चुराह वन मंडल के पहाड़ों पर घोरल प्रजाति में इजाफा देखने को मिला है. घोरल प्रजाति के एक झुंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसके चलते वन विभाग भी खुश दिखाई दे रहा है. घोरल प्रजाति अकसर पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है, लेकिन पिछले काफी समय से इनकी संख्या बेहद कम देखने को मिलती थी. वहीं, अचानक एक झुंड पहाड़ी इलाकों में देखने को मिला.
हालांकि वन विभाग भी समय-समय पर प्रयास करता रहता है, ताकि जंगली जानवरों की सुरक्षा की जाए. इससे जंगलों की शोभा बढ़ती है. वन विभाग लोगों को भी जागरूक कर रहा है, क्योंकि जंगली जानवरों की जितनी अधिक संख्या बढ़ेगी उससे पर्यटकों का भी आकर्षण का केंद्र बनता है. यह पहले मौका है जब इस तरह का झुंड देखा गया है और मौज मस्ती करती घोरल प्रजाति का वीडियो सामने आया है.