हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में दिखा घोरल का झुंड, वन विभाग बेहद खुश, काफी कम है इनकी संख्या

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हिमालयन घोरल का एक झुंड देखा गया है. इनके संरक्षण के लिए वन विभाग समय-समय पर प्रयास करता रहता है. पढ़ें पूरी खबर...

Ghoral species in Chamba
चंबा में दिखा घोरल का झुंड

By

Published : Apr 29, 2023, 6:56 PM IST

चंबा में दिखा घोरल का झुंड

चंबा:दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन घोरल (वन्य जीव) हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में देखने को मिले हैं. चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले चुराह वन मंडल के पहाड़ों पर घोरल प्रजाति में इजाफा देखने को मिला है. घोरल प्रजाति के एक झुंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसके चलते वन विभाग भी खुश दिखाई दे रहा है. घोरल प्रजाति अकसर पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है, लेकिन पिछले काफी समय से इनकी संख्या बेहद कम देखने को मिलती थी. वहीं, अचानक एक झुंड पहाड़ी इलाकों में देखने को मिला.

हालांकि वन विभाग भी समय-समय पर प्रयास करता रहता है, ताकि जंगली जानवरों की सुरक्षा की जाए. इससे जंगलों की शोभा बढ़ती है. वन विभाग लोगों को भी जागरूक कर रहा है, क्योंकि जंगली जानवरों की जितनी अधिक संख्या बढ़ेगी उससे पर्यटकों का भी आकर्षण का केंद्र बनता है. यह पहले मौका है जब इस तरह का झुंड देखा गया है और मौज मस्ती करती घोरल प्रजाति का वीडियो सामने आया है.

वन विभाग का प्रयास है की इस तरह की अन्य प्रजातियों के उत्थान के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि जंगलों में अन्य प्रजातियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सके. वहीं, दूसरी ओर डीएफओ चुराह सुशील गुलेरिया ने बताया की घोरल प्रजाति में वृद्धि हुई है और इसके लिए समय-समय पर हम लोगों को भी जागरूक करते रहते हैं. हमारा प्रयास है कि इन प्रजातियों को बचाया जा सके, ताकि आने वाले समय में इनकी संख्या अधिक से अधिक हो सके. इससे जंगलों की शोभा बढ़ती है.

Read Also-Baljeet Kaur News: हिमाचल पहुंची पर्वतारोही बलजीत कौर, कैसे दी मौत को मात, सुनें उनकी जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details