हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में दो से चार नवंबर तक चलेगा 'गंगा उत्सव-2020', नदी किनारे करेंगे सफाई

चंबा में दो से चार नवंबर तक 'गंगा उत्सव-2020' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत जिले में भी स्वच्छता, जल संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा को लेकर जिला के सभी विभागों के जिला और कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Ganga Utsav 2020 in Chamba
Ganga Utsav 2020 in Chamba

By

Published : Oct 31, 2020, 2:43 PM IST

चंबा: उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी दो से चार नवंबर तक 'गंगा उत्सव-2020' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत जिले में भी स्वच्छता, जल संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा को लेकर जिला के सभी विभागों के जिला और कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

जिला के नगर निकाय भी अपने आसपास के क्षेत्रों के अलावा नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाएंगे. उन्होंने बताया कि स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय अभियान के तहत दो से चार नवंबर तक पूरे देश में वर्चुअल प्लेटफार्म पर गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है. दसवें संगीत और नृत्य प्रदर्शन, गंगा पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग, गंगा क्विज के अलावा जल संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों के साथ इंटरेक्शन भी रहेगा

दो नवंबर से आयोजित होने वाले इस उत्सव के दौरान हरेक दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन होना है, जो कि गंगा उत्सव, इन लिंक पर उपलब्ध रहेगा. मुख्य वेबसाइट के फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब लिंक के साथ जुड़कर भी इन गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. दो नवंबर के कार्यक्रम में जहां प्री गंगा उत्सव, कहानी जंक्शन, गंगा फिल्म फेस्टिवल और गंगा डायलॉग और जायका गंगा किनारे वाला शामिल रहेंगे.

तीन नवंबर को गंगा उत्सव का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री करेंगे. इस दिन गंगा वेबसाइट लॉन्च होगी और नमामि गंगे गान बनाने व स्क्रीनिंग करने वाले त्रिचूर ब्रदर्स के साथ बातचीत भी शामिल रहेगी. तीन नवंबर को ही अन्य कार्यक्रम के अलावा कबीर कैफे का म्यूजिक कंसर्ट्स रहेगा, जबकि सद्गुरु जग्गी वासुदेव का संदेश भी इस दिन देखा जा सकता है.

चार नवंबर को पहले और दूसरे दिन के कार्यक्रमों की गतिविधियों की पुनरावलोकन रिपोर्ट के अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री की उपस्थिति में गंगा चौपाल, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति और वसवति मिश्रा और उनके समूह की नृत्य प्रस्तुति भी रहेगी. इन तीनों दिन विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

इनके साथ वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़कर चंबा जिला के लोग भी उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं. उपायुक्त ने लोगों से आह्वान भी किया कि वे अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखने के अलावा अपने समीप के नदी अथवा नाले के किनारे कूड़े-कचरे को साफ करने की दिशा में भी अपनी सहभागिता निभाने को लेकर आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details