हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पर्यटन नगरी डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी, 'सफेद चांदी' का मजा ले रहे पर्यटक

By

Published : Nov 8, 2019, 10:41 PM IST

हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी होने से इलाके में शीत लहर का दौर चल पड़ा है. क्षेत्र के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड के पोह्लानी माता मंदिर क्षेत्र के समिप 4 से 5 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है. देर रात डलहौजी के उपरी क्षेत्रों में समिप 4 से 5 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं बर्फबारी के चलते पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीदें बढ़ गई हैं और डलहौजी घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिले उठे है.

पर्यटन नगरी डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी

चंबा: गुरुवार सुबह से ही पर्यटन नगरी डलहौजी में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा. वहीं, बीती रात को मुसलाधार बारिश के साथ डलहौजी के उपरी क्षेत्रों आहला, डैनकुंड, लक्कड़मंडी, कालाटोप, में हिमपात का सिलसिला शुरु हो गया है.

डलहौजी क्षेत्र के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड के पोह्लानी माता मंदिर क्षेत्र के समिप 4 से 5 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है.

यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार भी हिमपात से अछूत नहीं रहा और शुक्रवार सुबह देवदार के हरेभरे पेड़ों से घिरी हरी मखमली घास वाला खजियार पूरी तरह आसमान से गिरी चांदी से लिपटा हुआ नजर आया.

वीडियो

इसके अलावा डलहौजी से दिखने वाली पीर पंजाल की पहाड़ियां भी ताजा बर्फबारी से लकदक नजर आ रही हैं. वहीं, उपरी क्षेत्रों में हुए ताज़ा हिमपात से समूचा उपमंडल डलहौजी शीत लहर की चपेट में आ गया है.

डलहौजी में हुए हिमपात से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीदें बढ़ गई हैं. बर्फबारी होते ही यहां घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिले नजर आए.

वहीं, हिमपात से यहाँ सर्दियों का औपचारिक आगमन हो गया है. हालंकि बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की और अपने मोबाइल के केमरों में यादगार पलों को कैद किया.

वहीं, दूसरी ओर गुजरात और अन्य राज्यों से घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि पिछले 17 साल बाद दोबारा बर्फबारी देखने का मौका मिला है. हमने खूब मौज मस्ती की है और सभी को यहां आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details