चंबा: जिले के पहाड़ी इलाकों में शनिवार देर रात जमकर बर्फबारी और चार से पांच इन तक ताजा हिमपात हुआ. जिसके चलते जिले में एक बार ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है .
चंबा के साच पास पर हुआ हिमपात, मई में ठंड से कांपे लोग - fresh snowfall in chamba
चंबा के पहाड़ी इलाकों में शनिवार देर रात जमकर बर्फबारी और चार से पांच इन तक ताजा हिमपात हुआ. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है .
चंबा में हुई बर्फबारी और हिमपात
बता दें कि चंबा जिला के साच पास पर शनिवार देर रात जमकर हिमपात हुआ. इसके अलावा बैरागढ़, सतरूंडी, चांजु धार, दराटी जोत समेत एक दर्जन पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. जिस कारण लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है. बर्फीली हवाओं ने मई में ही कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.