हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में 222 परिवारों को बांटे गए गैस कनेक्शन, गृहिणी सुविधा योजना का मिला लाभ - गृह परिसर में सादे समारोह का आयोजन

समारोह के दौरान निशुल्क गैस क्नेक्शन की सौगात पाने वालों में बाडका, भजोतरा, सेरी, करवाल, मौडा व द्रेकडी पंचायत के लोग शामिल थे.

चंबा में 222 परिवारों को सौंपे गैस कनेक्शन

By

Published : Oct 1, 2019, 7:38 AM IST

चंबा: लोक निर्माण विभाग के तेलका स्थित विश्राम गृह परिसर में सादे समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान सलूणी उपमंडल की छह पंचायतों के 222 लोगों को गैस क्नेक्शन बांटे गए.

प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य देसराज बंसत ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया है. उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस क्नेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

देसराज बंसत ने पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है. उन्होंने कहा कि जो महिला गैस क्नेक्शन से वंचित रह गई हैं वे आवेदन कर गैस क्नेक्शन ले सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details