चंबा: प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही गृहणी सुविधा योजना के तहत सलूणी में एक दर्जन से अधिक पंचायतों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए. जिला भाजपा अध्यक्ष एवं मार्केटिंग कमेटी चंबा के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने 89 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए.
सलूणी में महिलाओं ने गृहणी सुविधा योजना का उठाया लाभ, 89 महिलाओं को मिले गैस कनेक्शन - निशुल्क गैस कनेक्शन
चंबा के सलूणी में जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने एक दर्जन से अधिक पंचायतों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए और जो महिलाएं गृहणी सुविधा योजना से वंचित रह गई है उनसे सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया.
गृहणी सुविधा योजना
इस मौके पर डीएस ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से गरीब परिवार की महिलाओं को धुंए से निजात मिलेगी. डीएस ठाकुर ने पंचायतों की सभी महिलाओं से गृहणी सुविधा योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया