चंबा: ऋण लौटाने के नाम पर शातिर लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही मामला चंबा शहर के हट्नाला मोहल्ले में सामने आए आया है. यहां एक महिला को अज्ञात नंबरों से फोन करके लोन लौटाने के नाम पर करीब 34 हजार रुपये जमा करवाने की हिदायत दी. यही नहीं, शातिरों ने महिला को पैसे जमा नहीं करवाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
हालांकि महिला की सूझबूझ से ठगी की घटना होने से टल गई और उन्होंने साइबर क्राइम में इस मामले की शिकायत कर दी है. पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, लोगों को इस तरह की भ्रमित करने वाली कॉल से सावधान रहने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार शहर के हट्नाला मोहल्ले की महिला को बीते कुछ दिन पूर्व मुंबई से एक कॉल आई कि उसके रिश्तेदार ने लोन लिया है. ऐसे में अब ऋण की राशि लौटाने के लिए दी गई समयावधि भी खत्म हो चुकी है. सबसे पहले उनसे 3717 रुपये दिए गए 0124-4238701 अकाउंट नंबर में जमा करवाने के लिए कहा गया. जब उन्होंने यह जमा नहीं करवाए तो इसके बाद कुछ दिनों के बाद दोबारा ने उन्हें मेसेज आया और उनसे इस बार 3567, 2967, 3717.50 रुपये 0124-4238701 बैंक अकाउंट नंबर पर भेजने को कहा गया.