हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: चंबा मेडिकल कॉलेज में चौथी मंजिल पर ICU सील, एहतियातन लिया गया फैसला

मेडिकल कॉलेज चंबा में कोरोना संक्रमण से महिला की मौत और दो उपचाराधीन मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चौथी मंजिल के आईसीयू वार्ड को सील कर दिया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है.

Chamba Medical College
Chamba Medical College

By

Published : Sep 19, 2020, 12:40 PM IST

चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में कोरोना वायरस संक्रमण से महिला की मौत और दो उपचाराधीन मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चौथी मंजिल के आईसीयू वार्ड को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मेडिसिन वार्ड को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इन वार्डों में तैनात स्टाफ को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है.

वीडियो

बता दें कि चंबा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल के आईसीयू वार्ड में एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन दो मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इन मरीजों को अब डॉक्टरों की निगरानी के लिए डलहौजी व धर्मशाला शिफ्ट करने के साथ ही आईसीयू वार्ड को एहतियातन सील कर दिया है.

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इन वार्डों को सेनिटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही इन वार्डों में कार्यरत स्टाफ की सूची भी तैयार कर होम आइसोलेशन में रहने के आदेश दे दिए गए हैं. होम आइसोलेशन के दौरान प्रोटोकोल के मुताबिक स्टाफ सदस्यों की भी सैंपलिंग की जाएगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोरोना से महिला की मौत और दो मरीजों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कदम उठाए गए हैं.

उधर, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि आईसीयू वार्ड को सील करने के साथ ही स्टाफ को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. अब मेडिसन और आईसीयू वार्ड को सेनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:चंबा में अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details