चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में कोरोना वायरस संक्रमण से महिला की मौत और दो उपचाराधीन मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चौथी मंजिल के आईसीयू वार्ड को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मेडिसिन वार्ड को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इन वार्डों में तैनात स्टाफ को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है.
बता दें कि चंबा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल के आईसीयू वार्ड में एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन दो मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इन मरीजों को अब डॉक्टरों की निगरानी के लिए डलहौजी व धर्मशाला शिफ्ट करने के साथ ही आईसीयू वार्ड को एहतियातन सील कर दिया है.