हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: मलबे से क्षतिग्रस्त हुई 4 गाड़ियां, घर की दिवार तोड़ कर अंदर घुस गई चट्टान - Land slide chamba

चंबा मुख्यालय के साथ लगते टीबी वार्ड के पास मलबे की चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़ी चार गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही सड़क से नीचे स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी की एक दीवार के साथ पत्थर जा टकराया जिससे एक किचन की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

chamba
सड़क निर्माण कार्य के चलते गिरे मलबे से टूटी 4 गाडियां

By

Published : Nov 28, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:33 PM IST

चंबा: चंबा मुख्यालय के साथ लगते टीबी वार्ड के पास सड़क मार्ग पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने से एक बड़ा हादसा होते हुए टला. दरअसल सुबह के समय टीबी वार्ड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से नीचे आ गिरे.

हादसे के दौरान गिरे मलबे की चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़ी चार गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही सड़क से नीचे स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी की एक दीवार के साथ पत्थर जा टकराया जिससे एक किचन की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पत्थर किचन में जा घुसा. गनीमत रही कि उस समय किचन में कोई भी मौजूद नहीं था, वरना यहां एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

वीडियो.

चट्टान ने पहले गाड़ी को मारी टक्कर

आपको बता दें कि घटनास्थल पर सुबह के समय रोजाना सैकड़ों लोग बसों से उतरते और चढ़ते हैं. गनीमत रही कि जिस समय यह पत्थर पहाड़ी से गिरे उस समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. एक पत्थर जिसने किचन की दीवार को क्षति पहुंचाई वह पहले सड़क पर खड़ी गाड़ी से टकराया. पत्थर इतना बड़ा था कि उसने गाड़ी को धकेल कर सड़क से नीचे गिरा दिया.

गाड़ी से वजह से पत्थर की गति थोड़ी कम हुई इस वजह से मकान की एक दीवार को ही क्षति पहुंची वरना जिस गति से वह पत्थर पहाड़ी से नीचे गिरा था. वह पूरे भवन को भी नुकसान पहुंचा सकता था. जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तुरंत उन्होंने मौके पर पहुंचकर यहां के हालत का जायजा लिया. प्रशासन नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है और जिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, उस पर भी अब कार्रवाई की जा सकती है.

क्या कहती हैं पार्षद सीमा

वहीं, इस वार्ड की पार्षद ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके वार्ड में पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं, जिससे गाड़ियों को नुकसान हुआ है. जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो सड़क पर खड़ी चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. साथ ही एक आवासीय कॉलोनी में एक किचन की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रशासन को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रशासन ने शुरू कर दी है.

नायब तहसीलदार संदीप किया घटना स्थल का दौरा

वहीं, प्रशासनिक अधिकारी संदीप ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने से यहां पर चार गाड़ियों को नुकसान हुआ है. साथ ही आवासीय कॉलोनी में एक किचन की दीवार को भी इन पत्थरों की वजह से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि वह मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन लगा रहे हैं. साथ ही जिस वजह से यह पत्थर पहाड़ी से गिरे हैं. उसका भी पता लगाया जा रहा है. लापरवाही से यह हादसा हुआ है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

पढ़ें:हिमाचल में अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर, छठे दिन करना होगा वर्क फ्रॉम होम

पढ़ें:न्यूजीलैंड के MP डॉक्टर गौरव शर्मा का पांगणा से है खास नाता, दादा ने राकणी में बिखेरी थी सेब की महक

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details