चंबा:साहो बाजार में भीषण अग्निकांड से चार दुकानें, एक स्टोर सामान समेत जल कर स्वाह हो गया है, जबकि, ऊपरी मंजिल पर स्थित मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रभावित की पहचान नरेश महाजन पुत्र जगदीश महाजन निवासी साहो के रूप में हुई है, घटना देर रात ढाई बजे की बताई जा रही है. (fire in Saho)(Fire incident in chamba).
दुकानों में लगी आग का धुंआ कमरे के भीतर एकत्रित होने से गहरी नींद में सो रहे परिवार (नरेश महाजन, उमा महाजन, हनी महाजन, भूमिका गुप्ता और इंदिगा) ने जैसे-तैसे कर मकान से बाहर खुली जगह पहुंच कर अपनी जानें बचाई. वहीं, आग की उठती लपटों को देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वक्त न गवाते हुए प्रशासन और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से अग्निशमन विभाग की दो गाड़िया, एनएचपीसी से एक गाड़ी मौके पर पहुंची.
अग्निशमन विभाग के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग बुझाने का कार्य आरंभ किया है. सुबह 10 बजे करीब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. भीषण अग्निकांड में मेडिकल शॉप, रेडिमेंट गारमेंट की दुकान, कपडों की दुकान, जूतों की दुकान सामान सहित जल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उप मंडल अधिकारी चंबा अरुण शर्मा ने प्रभावित को प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की.
एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि भीषण अग्निकांड में चार दुकानें, स्टोर सामान सहित जल गया है. जबकि, मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि विभागीय टीम नुकसान का आंकलन तैयार कर रही है. व्यापार मंडल साहो के प्रधान उमेश महाजन ने बताया कि शनिवार को भीषण अग्निकांड के बाद साहो बाजार में सभी दुकानें बंद रखी गईं. उन्होंने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से हरेक दुकान के बाहर लगे विद्युत मीटरों को बॉक्स में लगाने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें:लापता मतदान कर्मी का 8वें दिन भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग