हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा! चंबा में एक ही परिवार के 4 लोग और 9 पशु आग में जिंदा जले - चंबा में आग की खबर

चंबा के चुराह में भयानक अग्निकांड सामने आया है. चुराह के सुइला गांव में रविवार रात 11 बजे के करीब आग लग गई. आग में 4 लोग और 9 पशु जिंदा जल गए. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सीएम जयराम ठाकुर और विस उपाध्यक्ष हंसराज ने दुख जाहिर करते हुए परिवार की हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं.

File photo
फाइल फोटो.

By

Published : Mar 29, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 3:03 PM IST

चंबा:जिले में तीसा क्षेत्र के सुईला गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे एक घर में आग लग गई. हादसे में घर में सो रहे चार लोगों के साथ नौ मवेशी जिंदा जल गए. आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हालांकि घर में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है. सरकार की ओर से जिला प्रशासन को तुरंत राहत के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

सांस घुटने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो भारी बारिश हो रही थी. आग की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान मौके की तरफ रवाना हो गए. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन जबतक लोग पहुंचते सभी की मौत हो चुकी थी. लोगों का कहना है कि आग लगने से घर में काफी धुआं हो गया था, जिसकी वजह सभी की मौत हो गयी है.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए राहत के आदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने के कारण मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को तुरंत राहत के आदेश जारी कर दिए हैं.

बनाई जा रही है घटना की पूरी रिपोर्ट

हिमाच प्रदेश सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मरने वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहायता देने के आदेश भी दिए हैं. एसडीएम मनीष चौधरी का कहना है की सुइला में आगे लगने से चार लोगों के दम घुटने से मौत हुई, जबकि 9 मवेशी भी मारे गए हैं. घटना की पूरी रिपोर्ट बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:बागी नेताओं पर गिरी गाज, बीजेपी ने इन नेताओं पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई

Last Updated : Mar 29, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details