चंबा:जिले में तीसा क्षेत्र के सुईला गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे एक घर में आग लग गई. हादसे में घर में सो रहे चार लोगों के साथ नौ मवेशी जिंदा जल गए. आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हालांकि घर में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है. सरकार की ओर से जिला प्रशासन को तुरंत राहत के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
सांस घुटने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो भारी बारिश हो रही थी. आग की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान मौके की तरफ रवाना हो गए. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन जबतक लोग पहुंचते सभी की मौत हो चुकी थी. लोगों का कहना है कि आग लगने से घर में काफी धुआं हो गया था, जिसकी वजह सभी की मौत हो गयी है.
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए राहत के आदेश