हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चार दिनों बाद चंबा होली सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस - vehicle started on Chamba Holi road

बता दें कि गुरुवार शाम तक होली सड़क बस सेवा बहाल हो जाएगी. मौसम खुलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने का कार्य आरंभ किया है.

चार दिनों बाद चंबा होली सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू

By

Published : Aug 22, 2019, 2:44 PM IST

चंबा: यातायात के लिए ठप पड़ी चंबा-होली सड़क पर हलके वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. त्यारी पुल के पास जमीदोंज हुई सड़क को हलके वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

बता दें कि गुरुवार शाम तक होली तक सड़क बस सेवा के लिए बहाल हो जाएगी. ज्यूरा के पास डंगा गिरने के चलते गरोला तक ही बसों की आवाजाही हो रही है. बहरहाल हलके वाहनों के लिए सड़क खुलने से लोगों को भी राहत मिली है. वहीं, होली घाटी के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ऊना में राजनीतिक संरक्षण में पल रहा खनन माफिया

चंबा-होली सड़क को बीते दिनों हुई बारिश के चलते भारी नुकसान पहुंचा है. सड़क के बंद होने के चलते यहां चार दिनों से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई थी. मौसम खुलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने का कार्य आरंभ किया और बुधवार शाम को उपतहसील मुख्यालय होली तक हलके वाहन आने-जाने शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details