चंबा: यातायात के लिए ठप पड़ी चंबा-होली सड़क पर हलके वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. त्यारी पुल के पास जमीदोंज हुई सड़क को हलके वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
बता दें कि गुरुवार शाम तक होली तक सड़क बस सेवा के लिए बहाल हो जाएगी. ज्यूरा के पास डंगा गिरने के चलते गरोला तक ही बसों की आवाजाही हो रही है. बहरहाल हलके वाहनों के लिए सड़क खुलने से लोगों को भी राहत मिली है. वहीं, होली घाटी के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी शुरू हो गई है.