चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली नगर पंचायत चुवाड़ी में संपन्न नगर निकाय चुनावों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. सत्तासीन भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस समर्थित दो प्रत्याशी ही यहां पर पार्टी की लाज बचाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा एक सदस्य पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. हांलाकि विजयी पार्षद भाजपा संगठन से ही जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. विधायक के साथ दूरियां होने के चलते उनको अभी तक भाजपा के खाते में नहीं गिना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रविवार रात को घोषित नतीजों के तहत नगर पंचायत चुवाड़ी के वार्ड नंबर 1 कुठेड़ से भाजपा समर्थित रोहित ने प्रतिद्वंदी पूजा शर्मा को 90 मतों के अंतर से पराजित किया. विजेता बने रोहित ने 172 और पूजा शर्मा को 72 मत हासिल हुए. इनके अलावा इस वार्ड से दंगल में उतरे तिलक राज को18 व चार वोट नोटा को पड़े. वार्ड नंबर दो भलाड़ा से कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र सिंह ने चुन्नी लाल को 106 मतों से हराया. सुरेंद्र को 254 और चुन्नी लाल को 148 मत मिले, जबकि एक नोटा के नाम रहा.
वार्ड नंबर तीन से कुसुम विजयी