हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में 7400 से अधिक लोगों की सैंपलिंग, 52 संक्रमितों में से 44 लौटे घर - corona cases in chamba

चंबा में बाहर से आने वाले लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. अब तक जिला में 7400 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसमें से अभी तक 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

chamba corona update
चंबा कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 1, 2020, 2:56 PM IST

चंबा: जिला में कोरोना वायरस के 7400 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसमें से अभी तक 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों का जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में इलाज चल रहा था, जिनमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिला चंबा में बाहर से आने वाले लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है, जिसके चलते यह मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, चंबा जिला में रिकवरी रेट 82.4 फीसदी है, जबकि अन्य जिलों में रिकवरी रेट कम है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जिला से करीब 170 सैंपल जांच के लिए दिए. इन सैंपल की रिपोर्ट बुधवार शाम तक आने की संभावना है.

वीडियो

जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने कहा कि चंबा जिला में अभी तक हमने करीब 7400 के सैंपल लिए हैं. इनमें से 54 मामले सामने आए थे. हालांकि इसमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले कल भी एक व्यक्ति ठीक होकर घर गया है.

राज्य में अब तक कोरोना के कुल 902 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 367 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम पांच बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रविवार को 7 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

मौजूदा समय में 50 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दो जिलों में आए हैं. कांगड़ा और हमीरपुर जिले कोरोना मामलों के चलते सबसे अधिक प्रभावित हैं. कांगड़ा में कोरोना के कुल 256 और हमीरपुर में 238 केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:इटली की तर्ज पर चंबा शहर में अंडर ग्राउंड होंगी बिजली लाइनें, 7 करोड़ की स्कीम तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details