चंबा: जिला में कोरोना वायरस के 7400 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसमें से अभी तक 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों का जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में इलाज चल रहा था, जिनमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिला चंबा में बाहर से आने वाले लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है, जिसके चलते यह मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, चंबा जिला में रिकवरी रेट 82.4 फीसदी है, जबकि अन्य जिलों में रिकवरी रेट कम है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जिला से करीब 170 सैंपल जांच के लिए दिए. इन सैंपल की रिपोर्ट बुधवार शाम तक आने की संभावना है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने कहा कि चंबा जिला में अभी तक हमने करीब 7400 के सैंपल लिए हैं. इनमें से 54 मामले सामने आए थे. हालांकि इसमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले कल भी एक व्यक्ति ठीक होकर घर गया है.