चंबा: चंबा जिला से सबंध रखने वाले पूर्व आयुर्वेद एवं पशु पालन मंत्री मोहन लाल का आज निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. पूर्व मंत्री मोहन लाल का जालंधर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत पर बीजेपी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दुःख व्यक्त किया है.
2007 में लड़ा था आखिरी चुनाव
मूल रूप से चंबा जिला के सारोल के रहने वाले मोहन लाल का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ सरोल में उनका अंतिम संस्कार होगा. मोहन लाल वर्ष 1998 से लेकर 2003 तक आयुर्वेद मंत्री रहे. वर्तमान में चुराह और पूर्व में राजनगर विधानसभा क्षेत्र से मोहन लाल ने 2007 में आखिरी चुनाव लड़ा और वह हार गए. इसके बाद सक्रिय राजनीति से वे दूर हो गए थे.
पूर्व मंत्री के निधन पर प्रकट किया शोक
पूर्व आयुर्वेद एवं पशु पालन मंत्री मोहन लाल के निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विस उपाध्यक्ष हंसराज, डलहौजी की विधायक आशा कुमारी, सदर विधायक चंबा पवन नैयर, भरमौर विधायक जियालाल कपूर, भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल, डलहौजी की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा, जिला बीजेपी अध्यक्ष डीएस ठाकुर, प्रदेश योजना बोर्ड सदस्य मनोज चड्ढा, प्रदेश पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्ढा, व एससी-एसटी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह सहित अन्य नेताओं ने पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
ये भी पढे़ंः-चांशल घाटी में बनेगा स्की विलेज, पर्यटन को विकसित करने के प्रयास शुरु