हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व वन मंत्री ने लगाए होली पावर प्रोजेक्ट में नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप, सरकार को दी ये चेतावनी - Electricity

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने होली क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्थानिय मुद्दों पर की चर्चा. उन्होंने सपूर्व वन मंत्री ने प्रोजेक्ट पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप, कहा 15 दिनों के भीतर कारवाई नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरेगेरकार पर प्रोजेक्टस का केसरियाकरण करने का आरोप लगाया.

कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी

By

Published : Jul 28, 2019, 8:17 AM IST

चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शनिवार को चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में होली इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की और सरकार पर आरोप लगाया की निर्माणाधीन बजोली-होली जल विद्युत परियोजना में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की मार्क डिस्पोजल साईट्स पर मलबा नहीं फैंका जा रहा और जहां फैंका जा रहा है, वहां ओवरफलो हो रहा है. वहीं, ब्लास्टिंग के कारण लोगों के मकानों को नुकसान हुआ है. जिनकी फोटोग्रॅाफी कर कंपनी से मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पूर्व मंत्री ने कहा कि होली के स्कूलों में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार इन पदों को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है.

ठाकुर सिंह ने कहा कि लाके वाली माता मार्ग की सड़के खस्ता हालत में पड़ी हुई हैं और पिछले तीन माह से क्षेत्र में पानी की समस्या भी चल रही है. उन्होंने एलान किया है कि अगर 15 दिनों के भीतर क्षेत्र की इन समस्याओं को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए, तो तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगें और स्थानीय विधायक, अधिकारियों समेत डीसी का घेराव भी करेंगे.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी बोले- '1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था'

ABOUT THE AUTHOR

...view details