चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शनिवार को चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में होली इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की और सरकार पर आरोप लगाया की निर्माणाधीन बजोली-होली जल विद्युत परियोजना में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की मार्क डिस्पोजल साईट्स पर मलबा नहीं फैंका जा रहा और जहां फैंका जा रहा है, वहां ओवरफलो हो रहा है. वहीं, ब्लास्टिंग के कारण लोगों के मकानों को नुकसान हुआ है. जिनकी फोटोग्रॅाफी कर कंपनी से मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.