भरमौर/चंबा: चंबा के भरमौर वनमंडल के तहत मंगलवार को घराडू बीट में 71वां मंडल स्तरीय वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस दौरान विधायक ने महोत्सव स्थल घराडू से ऑनलाइन कार्यक्रमवेवेक्स ऐप के माध्यम से शिमला में मौजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक से वन महोत्सव स्थल समेत पौधारोपण की जानकारी हासिल की. वहीं, विधायक ने मुख्यमंत्री को वन महोत्सव की शुभकामनाएं भी दी.
इस दौरान समारोह में विधायक ने वन विभाग में बेहतरीन कामों के लिए एक वन परिक्षेत्र अधिकारी, वनखंड अधिकारी, वनरक्षक समेत विभाग के वरिष्ठ सहायक को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया. समारोह में भरमौर प्रशासन की ओर से आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.
कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने विधायक का स्वागत किया और विभाग के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, विभाग के तहत पौधारोपण के तय लक्ष्य के बारे में भी विधायक को विस्तृत जानकारी दी गई. वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने देवदार का पौधा लगाया. महोत्सव में एक हेक्टेयर भूमि पर 800 पौधे लगाए गए.