हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में मनाया गया 71वां वन महोत्सव कार्यक्रम, विधायक जिया लाल कपूर रहे मुख्य अतिथि - विधायक जिया लाल कपूर

भरमौर वनमंडल के तहत घराडू बीट में 71वां मंडल स्तरीय वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और ऑनलाइन कार्यक्रम वेवेक्स ऐप के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने विधायक का स्वागत किया और विभाग के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी दी.

वन महोत्सव
वन महोत्सव

By

Published : Jul 22, 2020, 9:36 AM IST

भरमौर/चंबा: चंबा के भरमौर वनमंडल के तहत मंगलवार को घराडू बीट में 71वां मंडल स्तरीय वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस दौरान विधायक ने महोत्सव स्थल घराडू से ऑनलाइन कार्यक्रमवेवेक्स ऐप के माध्यम से शिमला में मौजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक से वन महोत्सव स्थल समेत पौधारोपण की जानकारी हासिल की. वहीं, विधायक ने मुख्यमंत्री को वन महोत्सव की शुभकामनाएं भी दी.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान समारोह में विधायक ने वन विभाग में बेहतरीन कामों के लिए एक वन परिक्षेत्र अधिकारी, वनखंड अधिकारी, वनरक्षक समेत विभाग के वरिष्ठ सहायक को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया. समारोह में भरमौर प्रशासन की ओर से आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.

कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने विधायक का स्वागत किया और विभाग के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, विभाग के तहत पौधारोपण के तय लक्ष्य के बारे में भी विधायक को विस्तृत जानकारी दी गई. वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने देवदार का पौधा लगाया. महोत्सव में एक हेक्टेयर भूमि पर 800 पौधे लगाए गए.

वन महोत्सव कार्यक्रम

विधायक ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में हरित आवरण के संरक्षण व संवद्धन के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भरमौर उपमंडल के विभिन्न वन परि क्षेत्रों में 270 हेक्टेयर भूमि में पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 2 लाख 79 हजार नए पौधे विभागीय कर्मियों व लोगों के सहयोग से लगाए जाएंगे.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि पिछले 3 सालों में प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित विभिन्न मदों के तहत 1058.12 हेक्टेयर भूमि पर पौध लगाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल में 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना आरंभ की गई है, जिसके तहत वर्ष 2019-20 मे जन्मी बेटियों के माता-पिता को इस योजना के तहत 50 किटें प्रदान की गई है.

किटों में 5 पौधे व ट्री गार्ड व खाद प्रदान की गई हैं. इस वित्तीय वर्ष में 650 किटें प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें:समलूही गांव में रोपे गए 5 हजार पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details