चंबा: प्रदेश में इस बार सेब की बंपर फसल होने की उम्मीद है. जिला चंबा में सेब के बगीचों में अच्छी फ्लावरिंग होने से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं.
सेब के पेड़ों पर अच्छी फ्लावरिंग होने से खिले बागवानों के चेहरे, बंपर फसल होने की जगी उम्मीद - etv bharat
सर्दी के सीजन में हुई भारी बर्फबारी से सेब के पेड़ों पर जबरदस्त फ्लावरिंग. बागवानों को बंपर फसल होने की जगी उम्मीद
सर्दी के सीजन में हुई भारी बर्फबारी के बाद सेब के बगीचों में अच्छी फ्लावरिंग होने से बागवानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है. बागवानों का कहना है कि सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी से सेब के कई पेड़ टूट गए थे, लेकिन अब सुरक्षित बचे हुए पेड़ों पर अच्छे फूल खिलने से खुशी है.
बता दें कि मार्च और अप्रैल के महीने में सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग आना शुरू हो जाती है. ऐसे में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके फूलों को मौसमी कीड़ों से बचाया जा सकता है.