हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खज्जियार झील में मृत मिली मछलियां, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

चंबा की खज्जियार की झील में सैकड़ों मछलियां मरी हुई पाई गई हैं. लोगों ने मछलियों के मरने के पीछे वन्य प्राणी विभाग को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ राजीव कुमार ने बताया कि मछलियों के मरने को लेकर मामला उनके ध्यान में लाया गया है. इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करवाई जाएगी. मछलियों के संरक्षण को लेकर उचित प्रबंध किए जाएंगे.

Fishes found dead in Khajjiar lake of chamba
फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 3:29 PM IST

चंबा:पर्यटक स्थल खज्जियार की झील में रविवार को सैकड़ों मछलियां मरी हुई पाई गई हैं. सोमवार की सुवह स्थानीय युवकों को झील के चारों ओर मरी हुई मछलियां नजर आईं. इसे देख सभी युवा काफी निराश हुए और मछलियों के मरने के पीछे वन्य प्राणी विभाग को जिम्मेदार ठहराया.

गंदा पानी झील में मिलने से मछलियों की मौत

युवाओं का कहना है कि झील में दूषित पानी मिलने की वजह से इन मछलियों की मौत हुई है. झील के चारों तरफ बनी नालियों में कई महीनों से बारिश का पानी जमा था. विभाग की ओर से नालियों में जमा दूषित पानी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. जब खज्जियार में तेज बारिश हुई तो नालियां पानी से पूरी तरह से भर गई. नालियों में ऊपर तक पानी भरने से सारा दूषित पानी झील के पानी में घुल गया जिसकी वजह से मछलियां मरी.

स्थानीय युवाओं ने बताया कि सुबह जब उन्होंने झील में मरी हुई मछलियां देखी तो उन्हें काफी ठेस पहुंची क्योंकि झील व मछलियों को बचाने के लिए स्थानीय लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में वन्य प्राणी विभाग की लापरवाही की वजह से सैकड़ों मछलियां बिना वजह मर गई. इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए.

मामले की पूरी तरह से होगी जांच पड़ताल

वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ राजीव कुमार ने बताया कि मछलियों के मरने को लेकर मामला उनके ध्यान में लाया गया है. इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करवाई जाएगी. मछलियों के संरक्षण को लेकर उचित प्रबंध किए जाएंगे.

लोगों को झील के पानी से रहना चाहिए दूर

एसएमओ डलहौजी डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि झील का पानी पीने वालों को दस्त लग सकते हैं. इसके अलावा झील के पानी से जल्द ही मरी हुई मछलियां नहीं निकाली गई तो वहां पर बीमारी फैलाने वाले मच्छर भी पैदा हो सकते हैं. इसलिए लोगों को झील के पानी से अभी दूर रहना चाहिए.

ये भी पढे़ंः-बंजार घाटी में 1 किलो 312 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details