चंबा:पर्यटक स्थल खज्जियार की झील में रविवार को सैकड़ों मछलियां मरी हुई पाई गई हैं. सोमवार की सुवह स्थानीय युवकों को झील के चारों ओर मरी हुई मछलियां नजर आईं. इसे देख सभी युवा काफी निराश हुए और मछलियों के मरने के पीछे वन्य प्राणी विभाग को जिम्मेदार ठहराया.
गंदा पानी झील में मिलने से मछलियों की मौत
युवाओं का कहना है कि झील में दूषित पानी मिलने की वजह से इन मछलियों की मौत हुई है. झील के चारों तरफ बनी नालियों में कई महीनों से बारिश का पानी जमा था. विभाग की ओर से नालियों में जमा दूषित पानी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. जब खज्जियार में तेज बारिश हुई तो नालियां पानी से पूरी तरह से भर गई. नालियों में ऊपर तक पानी भरने से सारा दूषित पानी झील के पानी में घुल गया जिसकी वजह से मछलियां मरी.
स्थानीय युवाओं ने बताया कि सुबह जब उन्होंने झील में मरी हुई मछलियां देखी तो उन्हें काफी ठेस पहुंची क्योंकि झील व मछलियों को बचाने के लिए स्थानीय लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में वन्य प्राणी विभाग की लापरवाही की वजह से सैकड़ों मछलियां बिना वजह मर गई. इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए.