चंबा: जिला चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में सोमवार सुबह दस बजे चलती बस में अचानक टायर में आग लग गई. इससे बस में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
HRTC की चलती बस के टायर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला - चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस
सोमवार को चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल की बस नंबर एचपी-73-2631 जैसे ही जवांस बाजार में पहुंची तो बस के अगले टायर में गर्मी के चलते आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के निकट से गुजर रहे लोगों ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार सोमवार को चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल की बस नंबर एचपी-73-2631 जैसे ही जवांस बाजार में पहुंची तो बस के अगले टायर में गर्मी के चलते आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के निकट से गुजर रहे लोगों ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
इसके बाद बस के आग लगे हिस्से में पानी डालकर आग को फैलने से रोका. बस के ड्राइवर ने कहा कि अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो डीजल की टंकी को भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.