भरमौर/चंबा: वन मंडल भरमौर के तहत ग्राम पंचायत सांह के जंगल में अचानक आग लग गई, जिसके चलते वनसंपदा के नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. बहरहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के कार्य में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद सांह के जीना गांव के ठीक उपर जंगल में आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही विभाग की एक टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के काम में देर रात तक लगी रही और आग पर काबू भी पा लिया गया.
बताया जा रहा के ग्रामीणों के मवेशी भी जंगल में थे. इस दौरान विभाग की ओर से यहां की गई प्लांटेशन को जलने से बचा लिया. इस बीच सोमवार शाम के वक्त एक बार फिर जंगल से आग की लपटें उठने शुरू हुई और सूखी घास होने के चलते देखते ही देखते आग ने फिर भयंकर रूप धारण कर लिया.
ग्रामीणों ने जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को दी, जिस पर विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से यहां जंगल में दोबारा आग बुझाने का काम आरंभ कर दिया है. उधर, त्रेहटा रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरमीत सिंह का कहना है कि बीते रोज लगी आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन सोमवार शाम को अचानक जंगल में आग लग गई है. आग बुझाने की कोशिशें जारी है.