चंबा:डलहौजी वन मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जंगलों में गर्मियां शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं फिर से शुरू हो गई हैं. आगजनी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले शरारती तत्व फिर से सक्रिय हो चुके हैं. इस कारण जंगलों में भड़क रही आग से न केवल प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है.
जंगल में लगी आग पर पाया काबू
डलहौजी के वार्ड नंबर 3 के साथ लगते जंगल में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़नी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर के नेतृत्व में वन विभाग नगर परिषद कर्मचारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के लोगों की टीमें आग पर काबू करने के लिए मौके पर पहुंच गई. अथक प्रयासों से जंगल में लगी आग को बुझा दिया गया. इस आग से जहां प्राकृतिक संपदा को नुकसान हुआ है. इसके अलावा इससे उठने वाले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं.
आग की घटनाओं पर रख रहे नजर
एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि कि जैसे ही उन्हें जंगल की आग शहर की तरफ बढ़ने की सूचना मिली तो वह पूरे प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल की तरफ रवाना हुए और सभी के सामूहिक और अथक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया. आग को रिहायशी इलाकों तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि डलहौजी डिवीजन के सभी जंगलों में जहां-जहां भी आगजनी की घटनाओं की सूचना उन्हें मिल रही है, वह तुरंत वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमों को वहां भेज कर आग पर काबू पा रहे हैं. इसके अलावा वह पूरी तरह इन सारे घटनाक्रमों पर अपनी दृष्टि बनाए हुए हैं. सभी विभागों से लगातार इसकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
आग की घटनाओं को रोकने में दें सहयोग
डीएफओ डलहौजी कमल भारती ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही कुछ शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसके अलावा लोग अच्छी घास के लालच में चील की पत्तियों को भी आग लगा देते हैं. इससे आग जंगलों में फैल जाती है और प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान पहुंचाती है. साथ ही साथ इसका धुआं भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. उन्होंने कहा कि वह पूरे क्षेत्र के जंगलों में अपने विभाग के लोगों के माध्यम से हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जैसे ही किसी को भी जंगल में आग की सूचना मिले या आग लगी दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दें ताकि विभाग अपनी टीम को भेजकर आग पर काबू पा सके. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वह आगजनी की इस तरह की घटनाओं को रोकने में वन विभाग और प्रशासन को पूरा सहयोग दें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल मौसम अपडेट: मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल, इस दिन से करवट बदलेगा मौसम