हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के राख बाजार में भीषण अग्निकांड में तीन दुकानें जली, एक कार भी हुई स्वाह - fire broke out in bharmour

चंबा के राख बाजार में आज दोपहर बाद अचानक दुकानों में आग लग गई. दुकानों से उठती आग की लपटों को देख काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. आग की लपटों को देख लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

राख बाजार में आग
राख बाजार में आग

By

Published : Dec 25, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:44 AM IST

चंबा: पठानकोट-भरमौर एनएच पर स्थित राख में शुक्रवार को तीन दुकानों समेत एक कार आग की भेंट चढ़ गई. इस अग्निकांड में लाखों रूपयों का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना प्रशासन को दी गई.

आग ने धारण किया विकराल रूप

वहीं,फायर स्टेशन चंबा से भी एक टीम मौके ने पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद शुरू की. जानकारी के अनुसार राख बाजार में आज दोपहर बाद अचानक दुकानों में आग लग गई. दुकानों से उठती आग की लपटों को देख काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. आग की लपटों को देख लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

वीडियो

ऑल्टो कार भी जलकर हुई स्वाह

दुकान के बाहर खड़ी एक कार भी इसकी जद में आ गई. घटना में तीन दुकानों में रखा सारा सामान आग में स्वाह हो गया. दुकानों के बाहर एक ऑल्टो कार भी आग में जल गई है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसका मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details