चंबा: सरोल पंचायत में शनिवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई. इस दौरान बिजली का ट्रांसफार्मर भी जल गया. ट्रासफार्मर में आग की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों ने पूरे इलाके की बिजली काट दी.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी की दमकल की गाड़ियों को इस पर काबू पाने में आधा घंटा लग गया. इस घटना से बिजली विभाग को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बिजली विभाग ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है.