हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के सरोल में कूड़े के ढेर में लगी आग, धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर - चंबा न्यूज

कूड़े के ढेर में आग लगने से बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

Electrical Transformer
विद्युत ट्रांसफार्मर जलकर राख

By

Published : May 30, 2020, 11:34 PM IST

चंबा: सरोल पंचायत में शनिवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई. इस दौरान बिजली का ट्रांसफार्मर भी जल गया. ट्रासफार्मर में आग की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों ने पूरे इलाके की बिजली काट दी.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी की दमकल की गाड़ियों को इस पर काबू पाने में आधा घंटा लग गया. इस घटना से बिजली विभाग को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बिजली विभाग ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है.

बिजली विभाग के अभियंता हरि सिंह ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया है. पुलिस ने भी विभाग के कर्मचारियों और आस-पास के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं, इस घटना के कारण पूरे इलाके में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभाग के कर्मचारियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बिजली सेवा को दोबारा बहाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details