चंबा:जिलाचंबा में लोक डाउन के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस सतर्कता से इसका पालन कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. चंबा के भरमौर चौक पर पुलिस दल ने एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन गाड़ी से एक युवक और व्यक्ति ने बाहर आकर पुलिस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
इस दौरान वाहन चालक और पुलिस में काफी गहमागहमी हो गई. पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. चंबा में कर्फ्यू के चलते पहला मामला दर्ज हुआ है. चंबा जिला में धारा 144 के बाद लॉकडाउन के चलते कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना वायरस से निपटाने के लिए लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.