चंबा:जिला के उपमंडल सलूणी में पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार करना महंगा पड़ गया. सलूणी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
सलूणी प्रशासन कोरोना संक्रमित युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने और उपमंडल में ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने में जुटा है. ऐसे समय में सलूणी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. सील्ड पंचायतों में नियमों की उल्लंघना कतई बर्दाश्त नहीं की जा रही.
इन पंचायतों में उपमंडल प्रशासन ही जरूरत का सामान मुहैया करवा रहा है. होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. प्रशासन बार-बार लोगों से यही अपील कर रहा है कि सभी लोग होम क्वारंटाइन में रहें और बाहर निकलकर अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को खतरे में न डालें.
हालांकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. सलूणी एसडीएम विजय कुमार धीमान का कहना है कि जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है, लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.