चंबा: जिला के राठियार पंचायत में मंगलवार को जंगल में भयंकर आग लग गई. भयंकर आगजनी में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना वन विभाग को देने पर विभाग की टीमें मौके पर रवाना हुई, लेकिन तब तक आग कई किलोमीटर तक फैल चुकी थी.
राठियार के जंगलों में भयंकर आगजनी, लाखों की वन संपदा राख - जंगलों में आगजनी
रठियार पंचायत के जंगलों में भयंकर आगजनी में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना वन विभाग को देने पर विभाग की टीमें मौके पर रवाना हुई, लेकिन तब तक आग कई किलोमीटर तक फैल चुकी थी.
राठियार के जंगलों में भयंकर आगजनी.
चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. आगजनी की इन घटनाओं में अब तक करोड़ों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ चुकी है. अज्ञात लोग जंगलों में आग लगा देते हैं, जिससे जीव-जंतु भी जलकर राख हो जाते हैं.
डीएफओ निशांत मंढोतरा ने बताया कि राठियार के जंगलों में आग की सूचना मिली थी. उसके बाद टीम भेज दी थी, लेकिन जंगल तकं पहुंचने में काफी समय लग गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.