चंबाःजिले के एक पोल्ट्री फार्म में छह मुर्गे मृत मिले हैं. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग की टीम ने निरिक्षण किया औचक निरीक्षण में यह बात सामने आई है. इस दौरान टीम ने छह मृत और 34 जिंदा पोल्ट्री के सैंपल एकत्रित किए. इन सैंपलों को जांच के लिए आरडीडीएल लैब जालंधर भेजा जाएगा. यहां से सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा के मृत मुर्गों की मौत के क्या कारण है. सैंपल की रिपोर्ट में एक सप्ताह से अधिक समय लग सकता है. टीम ने जहां सैंपल एकत्रित किए तो वहीं, लोगों को भी बर्ड फ्लू से निपटने के लिए उचित निर्देश जारी किए. इसके साथ ही लोगों से आह्वान किया कि कुछ समय तक पोल्ट्री का सेवन करने से परहेज बरतें. इसके अलावा विक्रेताओं को भी बाहरी राज्यों से पोल्ट्री की खरीद न करने की हिदायत दी है.
रैपिड रिस्पाॉन्स टीम का गठन
जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग चंबा की ओर से रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. गठित रैपिड रिस्पांस की दो टीमों ने विभिन्न जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसमें उपनिदेशक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. चमन सिंह, डॉ. सुशील कुमार और डा. दीपिका नेगी मौजूद रहीं. इसके अलावा अन्य टीमें भी फील्ड पर निगरानी करती रहीं. गौरतलब है कि प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक से प्रशासन ने इससे निपटने के लिए व्यापक प्रयास किए हैं. एक तरफ जहां रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है वहीं, दूसरी तरफ जिले के तमाम प्रवेश द्वारों पर चैक पोस्ट स्थापित किए गए हैं.
पशुपालन विभाग चंबा के उपनिदेशक ने कहा
पशुपालन विभाग चंबा के उपनिदेशक राजेश सिंह ने बताया कि जिले में चालीस सैंपल लिए गए. इनमें छह मृत और 34 जिंदा पोल्ट्री के सैंपल लिए गए है. उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में नियमित निगरानी कर रहा है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे पूर्व CM शांता कुमार, डॉक्टर्स का किया धन्यवाद