हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर का FB अकाउंट हैक, मामला दर्ज - विधायक जिया लाल कपूर हिंदी न्यूज

विधायक जिया लाल कपूर का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया और कार्यकर्ताओं से पैसों की डिमांड भी कर डाली. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब विधायक को एक कार्यकर्ता का फोन आया. लिहाजा विधायक ने तुरंत फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदला और अकाउंट पर मैसेज के स्क्रीन शॉट शेयर कर दिए और सब लोगों को आगाह कर दिया.

FB account hack of Bharmour MLA Jia Lal Kapoor
विधायक जिया लाल कपूर (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 23, 2020, 10:06 PM IST

चंबा:भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया और कार्यकर्ताओं से पैसों की डिमांड भी कर डाली. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब विधायक को एक कार्यकर्ता का फोन आया.

लिहाजा विधायक ने तुरंत फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदला और अकाउंट पर मैसेज के स्क्रीन शॉट शेयर कर दिए और सब लोगों को आगाह कर दिया. बहरहाल विधायक ने मामले को लेकर एसपी चंबा से शिकायत कर दी है. जिस पर पुलिस की ओर से मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार विधायक जिया लाल कपूर के फेसबुक एकाउंट को हैक कर हैकर ने उनके एक कार्यकर्ता से ही पैसों की डिमांड कर दी. इस दौरान विधायक के अकाउंट से आए मैसेज पर कार्यकर्ता ने चैट भी किया. इस बीच कार्यकर्ता ने विधायक जिया लाल कपूर को फोन कर पूरी जानकारी दी. जिस पर विधायक ने तुरंत फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया.

एसपी चंबा को शिकायत दी है

बता दें कि प्रदेश में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है. जिस पर राज्य पुलिस भी जनता को एडवाइजरी जारी कर आगाह करती रहती है. खबर की पुष्टि करते हुए विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि हैकर द्वारा डाले गए मैसेज के स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें एक संदेश के साथ अपने अकाउंट में डाल लोगों को आगाह कर दिया है. साथ ही मामले को लेकर एसपी चंबा को शिकायत दी है.

विधायक ने बताया कि हैकर द्वारा फोन पे के लिए दिए गए नंबर को भी पुलिस को दे दिया है. बहरहाल मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details