चंबाः जिले के पहाड़ी इलाकों में किसानों ने मक्की की फसल की बिजाई शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले काफी दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जमीन में नमी आ चुकी है. बिजाई के लिए पर्याप्त नमी होने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों ने मक्की की बिजाई शुरू की है. कर्फ्यू के बीच कृषि और बागवानी के कार्यों के लिए सरकार ने छूट दी है. उसी का लाभ उठाते हुए किसानों ने मक्की की बिजाई शुरू की है.
चंबा के पहाड़ी इलाकों में तापमान सामान्य ही रहता है, जिसके चलते मई के महीने में मक्की की फसल की बिजाई करना अनिवार्य हो जाता है. ऐसे में भारी बारिश होने के बाद किसानों ने समय ना गवाते हुए बिजाई शुरू कर दी है.
मक्की के साथ मटर आलू की फसल की भी होती है बिजाई