हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में मटर की बंपर पैदावार, किसानों के खिले चेहरे - चंबा में किसान खुश

चंबा की चुराह विधानसभा में इस बार मटर की बंपर फसल हुई है. कोरोना काल में किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. अब कोरोना काल के 1 साल बाद जब चीजें सामान्य होने लगी हैं तो मटर की बंपर फसल से किसान काफी खुश हैं. किसानों को अब अपनी फसल का सही दाम भी मिल रहा है.

Photo
डिजाइन फोटो.

By

Published : Apr 3, 2021, 10:11 AM IST

चंबा: चुराह विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों मटर की अच्छी फसल होने से किसान काफी खुश हैं. हालांकि पिछले एक साल में कोरोना वायरस ने किसानों को परेशानी में डाल दिया था.

किसानों को मिल रहा मटर का सही दाम

पिछले साल किसानों ने मटर की फसलें बीजी तो थी, लेकिन उसका दाम नहीं मिला था. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. इस साल मटर की बंपर फसल होने और उसका बाजार में दाम चालीस से पचास रुपये मिलने से किसानों के चहेरे खिल गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

किसानों की मानें तो इस साल बर्फबारी भी अच्छी हुई है. समय-समय पर बारिश होने से भी फसल को मदद मिली है. इन दिनों किसान अपने खेतों से मटर की फसल तोड़ रहे हैं जिसके चलते खेतों से ही किसानों की मटर की फसल को खरीददार खरीदने पहुंच रहे है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details