हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे चंबा के किसान, शुरू किया मक्की बिजाई का काम - मक्की की फसल की बिजाई

चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में किसान इन दिनों मक्की की बिजाई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं. खेतों में कार्य के दौरान किसान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं. खेतों में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

rules of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे चंबा के किसान.

By

Published : Apr 26, 2020, 3:43 PM IST

चंबा: जिला में कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद लोगों ने कर्फ्यू के नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है. प्रदेश सरकार ने किसानों को खेतों में काम करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं और जिला चंबा के किसान सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों मक्की की फसल की बिजाई के लिए कार्य किये जा रहे हैं. किसान मक्की बिजाई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं. खेतों में कार्य के दौरान किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं. किसान एक दूसरे से करीब दो से तीन मीटर की दूरी बनाकर काम कर रहे हैं. पुरुष किसान रूमाल और महिला किसान दुपट्टे का प्रयोग कर मास्क की कमी को पूरा कर रहे हैं.

वीडियो.

किसानों का कहना है कि खेतों में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सरकार ने सभी की भलाई के लिए निर्देश जारी किये हैं. ऐसे में सरकार का साथ देना हमारा भी फर्ज बनता है. कार्य के दौरान कोरोना महामारी से पूरा एहतियात बरता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details