चंबा: प्रशासन ने किसानों व बागवानों की समस्या को देखते हुए राहत दी है. किसान अब खेतों में कार्य कर सकेंगे. कार्य के दौरान उन्हें शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा. उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि खेतों में कार्य करने वाले किसानों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है.
प्रशासन के पास थ्रेशिंग मशीनों को भी पंजीकृत करवाना होगा. विभाग के 82 कर्मचारी फील्ड में उतर कर खेतों में कार्य कर रहे किसानों पर विशेष नजर रखेंगे. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी उपज की बिक्री करने के लिए चंबा को ही प्राथमिकता दें. कृषि विभाग के 16 सेल सेंटरों के तहत 42 डीलर पंजीकृत हैं. इन डीलर्स को भी पास लेना अनिवार्य है.