चंबा: हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. रविवार को चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हुई,जिसके चलते किसान लोग काफी खुश हैं. चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी होने से ठंड एक बार फिर लौट आई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में कुछ दिनों के बाद मक्की की फसल की बिजाई की जानी है. उससे पहले जितनी अधिक बारिश होती है उतनी जमीन में नमी होने से फसल के लिए अच्छी मानी जाती है. पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक बारिश हो रही रही है क्योंकि पिछले साल बेहद कम बारिश हुई थी जिसके चलते फसलों के लिए भी उस बारिश से लाभ नहीं हो पा रहा था. हालांकि इस साल की शुरुआत से ही अच्छी बारिश होने से किसान काफी खुश हैं. पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल से पहले जितनी अधिक बारिश होती है उतनी मक्की की फसल के लिए बेहतर मानी जाती है.
बारिश में किसानों में खुशी
उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से बारिश हो रही है आने वाले समय में किसानों को इसका लाभ जरूर मिलेगा. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में किसानों ने मटर आलू की बिजाई करनी है. चंबा के पहाड़ी इलाकों में मटर और आलू की किसान बिजाई करते हैं. इन फसलों की बिजाई करने के लिए भी बारिश का होना बेहद जरूरी हो जाता है. यही वजह है कि रविवार को बारिश होने के चलते किसान काफी खुश हैं.