चंबा: कांग्रेस किसान सेल ने भरमौर क्षेत्र में सूखे के चलते पैदा हुए चारे के संकट से राहत दिलाने की मांग प्रशासन के समक्ष उठाई है. किसान सेल के समन्वयक सुरेश ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एक ज्ञापन भी इस सिलसिले में एसडीएम भरमौर को सौंपा है. ज्ञापन में बाहरी राज्य से चारा लाने के लिए सरकार की ओर से गड़ी के किराए की अदायगी की मांग की गई है. ताकि चारे की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को भी राहत मिल सके.
कांग्रेस किसान सैल के समन्वयक सुरेश ठाकुर का कहना है कि पिछले पांच मास से भी अधिक समय से भरमौर क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है. जिस कारण यहां पर सूखे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, सूखे के कारण यहां पर दालों का उत्पादन भी नहीं हुआ है. मौजूदा समय मेंं ग्रामीणों के लिए सबसे बड़ी परेशानी चारे की खड़ी हो गई है. हालात यह है कि मौजूदा समय में ग्रामीण नुरपूर या फिर पंजाब से पशुओं के लिए चारा ला रहे हैं. जिसके लिए किराए के रूप में बड़ी राशि की अदायगी करनी पड़ रही है.